Waqf Board Bill : आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, जानिए इसमें क्या है खास?

  • 5:08
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2024

 

आ रहा है वक्फ़ पर नियंत्रण के लिए संशोधन बिल. जिसे किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) लोकसभा (Lok Sabha) में आज पेश करेंगे. इस विधेयक को लेके कई संसद पहले हे अपना विरोध दर्ज करा चुके है. वही हो सकता है की लोकसभा में विपक्ष आज भी विरोध कर सकता है. बिल से वक्फ बोर्ड की कम होगी ताकत. वही सूत्रों का कहना है की करीब 70 समूहों से सलाह भी ले है.

संबंधित वीडियो