करगिल(Kargil) विजय को 25 साल हो गए हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं करगिल जंग(Kargil War) के पहले हीरो की शहीद कैप्टन सौरभ कालिया(Martyr Captain Saurabh Kalia). जिनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता है. 22 दिनों तक दुश्मन ने उन्हें बेहिसाब दर्द दिए. सौरभ कालिया शहीद हो गए, लेकिन दुश्मन के सामने झुके नहीं. ये ख़ास रिपोर्ट देखते हैं.