Water Crsis in Rajasthan: डीग में पानी के लिए घमासान, तीन दिन में एक बार आता है सप्लाई

Rajsthan Weather: गर्मियों में पानी की किल्लत होना भले ही आम बात लगे लेकिन इस परेशानी से गुजर रहे लोग ही इसकी असलियत बता सकते हैं. डीग (Deeg) में भी नगर कस्बे के जाटव समाज के गली मोहल्ले में पानी की ऐसी किल्लत है कि लोग पानी को भी नमक मिर्च की तरह इस्तेमाल करने को मजबूर हैं. जल विभाग (Jal Vibhag) पानी की सपलाई तीन दिन में एक बार देता है वो भी मात्र 10 व 15 मिनट के लिए. महिलाओ ने पानी की किल्लत को देखते हुए नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि चुनाव के समय पर नेता व पार्षद हमारे गली मोहल्लों मे चक्कर लगाते थे और अब इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर हमसे कोई मिलने भी नहीं आता है. देखिए हमारे संवाददाता की ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो