Weather Update: राजस्थान में गर्मी का टॉर्चर, पारा 48 के पार

Weather Update: पूरा राजस्थान (Rajasthan) प्रचंड गर्मी की चपेट में है. भंयकर गर्मी ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. राजस्‍थान के छह शहरों में तापमान में 47 डिग्री पार चला गया है. इसमें सबसे ऊपर है बाड़मेर में जहां तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है. फलौदी (Phalodi) में 47.8, सीकर के फतेहपुर में 47.6, चूरू में 47.4, जैसलमेर (Jaisalmer) में 47.2 और जालौर में 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार को राजस्‍थान में सबसे गर्म जगह बाड़मेर (Barmer) रहा है. मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

संबंधित वीडियो