फिल्म 'हमारे बारह ' (Hamare Baarah) की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. ये फिल्म शुक्रवार (14 जून) को रिलीज होनी थी. फिल्म रिलीज को इजाजत देने वाले बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High-court) के फैसले को चुनौती दी गई थी. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने टिप्पणी की कि "हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा है और ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक संवाद जारी हैं." कोर्ट ने कहा कि "हमें पूरा विश्वास है कि सीबीएफसी, जो अधिनियम के तहत सौंपी गई वैधानिक संस्था है अपना काम करने में विफल रही है."