जुलाई में भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है. हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले की जनता को इस बजट से कई मांगों के पूरा होने की उम्मीद है. सरकार ने जनवरी में अंतरिम बजट पेश किया था. और छह महीने बाद जुलाई में पहला पूर्व कालिक बजट पेश करेगी. अलग-अलग वर्ग के लोग इस बजट से राहत और सुविधा की उम्मीद लगाए हुए हैं. पेश होने वाले बजट को लेकर NDTV राजस्थान (Rajasthan) की टीम ने कुछ लोगों से बात की और उनकी राय जानने की कोशिश की. नागरिकों से चर्चा के दौरान मुख्य रूप से जिले में स्पिनिंग मिल शुरू करने. राइस बेल्ट घोषित करने. एग्रो फूड पार्क, सरकारी नशा मुक्ति केंद्र जल्द शुरू करने जैसी चीजें निकल कर सामने आई. साथ ही खाली पड़े सरकारी पदों को भरने की भी लोग मांग कर रहे हैं. और क्या कहना है लोगों का जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.