Salman Khan Hiran Case: बहुचर्चित सलमान खान (Salman Khan) हिरण शिकार मामले में बरी हुए फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली (Sonali), नीलम और दुष्यंत की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. राजस्थान सरकार की ओर से इन सभी आरोपियों को निचली अदालत की ओर से बरी किए जाने के आदेश को चुनौती देते हुए राजस्थान हाई कोर्ट में दायर लीव टू अपील पर जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत में सुनवाई शुरू हो चुकी है. राज्य सरकार की इस अपील में ट्रांसफर पिटीशन की अनुमति और एक्टर सलमान खान की सजा से जुड़े मामले को भी शामिल किया जाएगा और अब 28 जुलाई को इस केस से संबंधित सभी केसों पर एक साथ सुनवाई होगी. #SalmanKhanCase #BlackbuckPoaching #RajasthanHighCourt #SaifAliKhan #Tabu #SonaliBendre #LeaveToAppeal #JusticeSought #WildlifeProtection #CourtCaseUpdate