Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बढ़े और घटे हुए वोटिंग के पैटर्न को लेकर सियासी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. कुल मतदान प्रतिशत 2018 (Voting Percentage 2018) चुनाव की तुलना में 0.74 प्रतिशत बढ़ा है. कांटे की टक्कर वाली लक्ष्मणगढ़, शिव, तिजारा, तारानगर, बसेड़ी, सवाईमाधोपुर, हवामहल, पोकरण, मांडल, खंडेला जैसी कई सीटों पर 2018 के पिछले चुनाव से ज्यादा वोटिंग हुई है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा (Sardarpura), पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन (Jhalrapatan), पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के क्षेत्र टोंक (Tonk), बीजेपी (BJP) के उपनेता सतीश पूनिया के चुनाव क्षेत्र आमेर में मतदान घटा है. ये बढ़ा हुआ और घटा हुआ मतदान प्रतिशत किस ओर इशारा करता है, इसके मायने क्या हैं? देखिए हमारा खास शो चुनावी चर्चा.