जैसे-जैसे दुनिया टेक्नॉलॉजी (Technology) की तरफ बढ़ रही वैसे-वैसे ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में हर रोज ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें फर्जी लिंक (Fake Link), नकली क्यूआर कोड (Fake QR Code) से हजारों-लाखों रुपये चंद मिनटों में छूमंतर हो जाते हैं. हाल में ही राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले सामने आए हैं. हमारे खास शो आपनी बात में देखिए कैसे राजस्थान में ऑनलाइन ठगी पर लगाम लगेगा.