Nahari Colony: श्री गंगानगर जिले के सादुल शहर में करीब 27 बीघा में बनी हुई नेहरीकॉलोनी कभी अपने हरे भरे वातावरण और सुंदर मकानों के लिए जानी जाती थी. और उसके बाहर नहर के किनारे पर मोर और दूसरे पक्षी सारे दिन उठते रहते थे लेकिन लोग यहाँ सुबह शाम हम घूमने के लिए आया करते थे । ये पूरी colony चार दीवारी में सिमटी हुई थी लेकिन आज बिना देखभाल और अस्तित्व लड़ाई लड़ रही है । अब ये colony हरियाली की जगह सामाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है इसी मामले को लेकर देखिए TV की ये report .