झालावाड़ (Jhalawar) और संतरा (Orange) दोनों एक दुसरे के पूरक के रूप में देखे जाते हैं लेकिन अब झालावाड़ के किसानों को संतरा रास नहीं आ रहा है । धारवाड़ के किसानों के लिए अब संतरा खाटे का सौदा बन रहा है जिसके चलते किसानों ने अपनी इच्छा से ही अपने बड़े बड़े बगीचों को कटवाना शुरू कर दिया । हालांकि पूरे जिले के हालात एक जैसे नहीं है लेकिन बड़े इलाकों में लोग संतरे की खेती से दुरी बना रहे हैं । क्या कारण है? देखिए आप. NDTV Rajasthan Live TV देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.