सरकार और शासन (Government and Governance) बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के कितने भी दावे करे. लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और दिखाई देती है. भीषण गर्मी में धौलपुर (Dholpur) जिले के सरमथुरा में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. हालात इतने दयनीय हैं कि क्षेत्र के लोग तालाब, पोखर और कुओं से गंदा और दुर्गंध वाला पानी को पीने को मजबूर है. NDTV राजस्थान की टीम ने ग्राउंड पर पूरे हालात का जायजा लिया. यहां हमें जो देखने को मिला वो वाकई इस क्षेत्र की बदत्तर स्थिति की गवाही दे रहा है. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.