Jaipur Municipal Corporation में आज हंगामा होने के क्यों हैं आसार ?

  • 4:28
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2025

जयपुर (Jaipur) ग्रेटर नगर निगम (Greater Municipal Corporation) 7वीं साधारण सभा की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. आज भी हंगामे के आसार है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम 7वीं साधारण सभा की बैठक में इस घटनाक्रम के अलावा कांग्रेसी पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. सदन में बिना किसी प्रस्ताव पर चर्चा हुए ही बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद वेल में आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा किया. कांग्रेस के पार्षद कर्ण शर्मा ने मिठाई के डिब्बे में कचरा भरा और उसे मेयर की टेबल पर रख दिया. निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक में हंगामों का दौर जारी रहा. हंगामे को बढ़ते देख मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने आधे घन्टे पहले बैठक स्थगित की थी. भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच टकराव हुआ और धक्का-मुक्की होती रही. कांग्रेस के नाराज पार्षद वेल के आगे धरने पर बैठ गए. वहीं कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने टेबल कुर्सी पर चढ़कर अपना विरोध जताया. #JaipurMunicipalCorporation #GreaterNagarNigam #JaipurPolitics #BJPvsCongress #PoliticalClash #JaipurProtest #CivicIssues #JaipurNews #MunicipalMeeting #CongressProtest #BJPCongressClash #JaipurCleanliness #ProtestInJaipur #JaipurCouncil #PoliticalDrama #JaipurUpdates #CityCouncilMeeting

संबंधित वीडियो