राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में कीड़े की वजह से नरमा और कपास की फसल करीब 80 फीसदी बर्बाद हो चुकी है. किसानों (Farmers) का कहना है कि बीटी कॉटन बीज में नॉन बीटी बीज की मिक्सिंग (Mixing) की गयी है. जिसकी वजह से फसल खराब हो रही है. किसानों ने कहा कि नकली बीज के साथ-साथ मौसम भी खराब हो गया है, जिससे फसल में फंगस भी पड़ गया.नतीजा ये हुआ कि फसल पूरी तरह चौपट हो गयी. साथ ही किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मदद नहीं करती है तो हम बर्बाद हो जाएंगे. देखिए किसानों ने और क्या कहा.