माही बांध में गुजरात का पानी, राजस्थान क्यों करता है रखवाली?

  • 4:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

Mahi Bajaj Sagar Dam Banswara: बांसवाड़ा (Banswara) जिले की जीवनदायिनी मानी जाने वाली माही नदी पर बने माही बांध के लिए राजस्थान और गुजरात के बीच दशकों पहले हुए समझौते के कारण राजस्थान को माही के पानी की मानो ‘पहरेदारी' करनी पड़ रही है. बांध की भराव क्षमता 77 टीएमसी की है और गुजरात से समझौते के कारण बांध में 40 टीएमसी पानी आरक्षित रखना पड़ता है. इसके अतिरिक्त मानसून सीजन में बांध के गेट खोलने पर कई टीएमसी पानी भी गुजरात जा रहा है. जबकि राजस्थान को सिर्फ 25 टीएमसी पानी मिलता है. #mahibajajdam #mahidam #banswaradam #banswaranews #rajasthannews #gujaratnews

संबंधित वीडियो