पीने की समस्या से निपटने के लिए इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) से बाड़मेर (Barmer) तक पानी पहुँचाने के लिए परियोजना बनाई गई मोहनगढ़ बाड़मेर, बालोत्रा लिफ्ट कैनाल पे जल परियोजना (Balotra Lift Canal Pe Water Project) लाई गई थी लेकिन यहाँ पर कुछ लोग गलत तरीके से पानी चुराने का काम करने लगे ।