Tonk में नवाबी रियासत से चला आ रहा ये राग फौजियों के लिए क्यों है खास ?

  • 5:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2023
 
राजस्थान (Rajasthan) में नवाबों के शहर के शहर के नाम से एक गाने की कला मशहूर है जिसे चारबेत कहा जाता है. जोशीले अंदाज में गाई जाने वाली चारबेत कला को टोंक (Tonk) के कलाकारों ने आज भी जिंदा रखा है टोंक (Tonk) महोत्सव के दौरान अरबी, फारसी संस्थान में इस कला का प्रदर्शन किया गया टोंक में नवाबी काल से ही ये चारबेत गाई गाई जा रही है. और उस वक्त सेनाओं में जोश भरने के लिए चारबेत गाई जाती थी इसलिए टोंक में इस कला को फौजी राग भी का जाता है.

संबंधित वीडियो