पेड़ों की कटाई, खेजड़ी पर उठी अवाज सुनेगा सिस्टम?

  • 27:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2024

राजस्थान (Rajasthan) में खेजड़ी (Khejri) बचाने के लिए इन दिनों सबसे बड़ा आन्दोलन चल रहा है. इसके तहत तक़रीबन 150 लोग दो स्थानों पर पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। बीकानेर (Bikaner) और छत्तरगढ़ (Chhattargarh) में लोग धरने पर है. धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया है कि सोलर प्लांट लगाने के नाम पर हज़ारों की तादाद में खेजड़ी के पेड़ों को काटा जा रहा है. राजस्थान में खेजड़ी को कल्पवृक्ष माना जाता है। खेजड़ी के वृक्ष को देवता का रूप मान कर पूजे जाने की परंपरा है. इलाक़े के पर्यावरण को बचाए रखने में खेजड़ी की भूमिका अहम होती है. इस इलाक़े में सांगरी जैसे सब्ज़ी के रूप में भोजन एयर पशु चारे के भी बहुत बड़ा ज़रिया है. मगर पिछले कुछ सालों से बीकानेर में लगने वाले बेतहाशा सोलर प्लांट्स की वजह से लाखों की तादाद में खेजड़ी के दरख़्तों को काटा गया है, जिसका असर यहाँ के पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा है. #khejri #bikaner #chhattargarh #rajasthan latestnews #viralvideos

संबंधित वीडियो