राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है। सत्र के आगाज से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहाँ एक ओर भजनलाल सरकार इस बजट को 'इनोवेटिव' और 'विकसित राजस्थान' के संकल्प पर आधारित बता रही है, वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को पिछली घोषणाओं के रिपोर्ट कार्ड और विधानसभा में कथित जासूसी के मुद्दे पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।