Woman murder in Dausa:Maha Kumbh के बहाने पत्नी को ले गया, चिप्स में जहर खिलाया | Rajasthan | Latest

Woman murder in Dausa: करीब तीन माह पूर्व हुई महिला के मौत के मामले में शनिवार को राजस्थान की दौसा पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। दुर्घटना में महिला की मौत होने का मामला जांच के बाद हत्या का सामने आया तथा वारदात को अंजाम देने वाला भी मृतका का पति ही निकला, जिसने हादसे के दिन मामले को दुर्घटना का रूप दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति महेश उर्फ जीतू सैनी निवासी आदर्श बस्ती टोंक फाटक जयपुर को गिरफ्तार किया है। #womanmurderindausa #latestnews #viralvideos #rajasthan

संबंधित वीडियो