Women's day 2025 पर Rajasthan की महिलाएं उठा रही हैं Free Bus Service का लाभ

  • 6:46
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2025

Women's day 2025: प्रदेश में महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान रोडवेज ने महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाने की व्यवस्था की है. इसके चलते टोंक रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली... कोई महिला अपने बेटे से तो कोई अपने भाई से मिलने के लिए बसों में नजर आई. वहीं भारी भीड़ के चलते महिलाओं को बसों का इंतजार भी करना पड़ रहा है. रोडवेज प्रसाशन ने महिला दिवस पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया है. इसी को लेकर हमारे सहयोगी रविश टेलर ने बात की बस में सफर करती महिलाओं से । देखिए ये रिपोर्ट #Women'sday #Women'sday2025 #FreeBusService #rajasthan #latestnews #bjp

संबंधित वीडियो