अजमेर के नारेली बडलिया चौराहे स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आज युवा कांग्रेस ने प्रिंसिपल की कार्यप्रणाली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर टायर जलाए, गेट पर चढ़कर नारेबाजी की और जोरदार हंगामा किया. युवा कांग्रेस नेता मोहित मल्होत्रा ने प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ अनैतिक घटनाओं, छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही और विद्यार्थियों के पैसों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.