पाकिस्तानी एयरफोर्स के ट्रेनिंग बेस पर शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारी आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. कई पाकिस्तानी पत्रकारों की रिपोर्ट और वीडियो भी सामने आए हैं, इसमें हमले की पुष्टि की गई है. पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को लेकर एक बयान भी जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि इस हमले में सेना को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पाकिस्तानी सेना ने जारी किया बयान
बयान में बताया गया है कि कुल 6 आतंकवादी हैं. 3 को मार गिराया गया है, जबकि अन्य 3 के खिलाफ ऑपरेशन जारी है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा. मध्य पाकिस्तान के मियांवाली में स्थित वायुसेना अड्डे पर ये आतंकवादी हमला हुआ है, जिसमें तीन विमान, ईंधन भरने वाला टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वक्त पूरे बेस को खाली कराने के लिए एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जो अब अंतिम चरण में है. पाकिस्तान सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
#UPDATE | Three militants killed in response to attack, three others active in air base attack. Air Force Base attacked by militants in Central Pakistan. Three aircraft, fuelling tanker damaged in attack: Reuters cites Pakistan military
— ANI (@ANI) November 4, 2023
पहले भी हो चुके हैं ऐसे आत्मघाती हमले
पाकिस्तानी सेना ये पहला हमला नहीं है, इससे पहले भी कई बार वहां आतंकी हमले हुए हैं. पाकिस्तान से सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में इसी साल फरवरी में अज्ञात हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया था. इसके बाद अर्धसैनिक बलों और हमलावरों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी. इस हमले में दो आतंकी ढेर कर दिए गए थे, जबकि कुछ आम नागरिकों की भी इस हमले में मौत हो गई थी.