Earthquake In Taiwan: पूर्वी एशियाई देश ताइवान के पूर्वी हिस्से में स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 7.4 की तीव्रता का जोरदार भूकंप आया है, जिसमें 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.भूंकप इतना जोरदार था कि पड़ोसी देश जापान के दक्षिणी द्वीप बुरी तरह हिल गए, जिसके बाद दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई.
भूकंप से दहला ताइवान, पत्तों की तरह हिलने लगीं इमारतें-फ्लाईओवर#Earthquake #EarthquakeInTaiwan #TsunamiWarning pic.twitter.com/qx2xu6PEV0
— NDTV India (@ndtvindia) April 3, 2024
भूंकप के झटकों से ध्वस्त हो गई जापान के कई इमारतें
भूकंप इतना जोरदार था कि पडोसी देश जापान के दक्षिणी द्वीप पर बड़ी तबाही हुई है. यहां कई इमारतें ध्वस्त हो गई. हालांकि प्रभावित लोगों को घर नहीं छोड़ने की चेतावनी दी गई है. एनएचके पर एक एंकर ने कहा, "सुनामी आ रही है, कृपया तुरंत खाली कर दें." "मत रुको, वापस मत जाओ."
सितंबर 1999 में ताइवान में आया था 7.6 तीव्रता का भूकंप
जिसमें द्वीप के इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में लगभग 2,400 लोग मारे गए. जापान में हर साल लगभग 1,500 झटके महसूस होते हैं. विशेष निर्माण तकनीकों और सख्त भवन नियमों के कारण जापान और ताइवान में आमतौर पर बड़े भूकंपों से भी कम नुकसान होता है.
ताइवान और जापान में अक्सर आते रहते हैं भूंकप
ताइवान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है. जापान का अब तक का सबसे बड़ा भूकंप मार्च 2011 में जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर आया था, जिसके कारण सुनामी आई और लगभग 18,500 लोग मारे गए या लापता हो गए.
ये भी पढ़ें-Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली राजस्थान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता