
Dholpur News: धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र स्थित दमोह झरने में एयरफोर्स का एक जवान डूब गया. हादसे के बाद उसके साथी बिना किसी को बताए मौके से चले गए. घटना की सूचना पुलिस को 12 घंटे बाद गुरुवार सुबह मिली. इसके बाद SDRF और गोताखोरों की टीम झरने में जवान की तलाश कर रही है.
साथियों ने नहीं दी सूचना, 12 घंटे बाद पता चला
सरमथुरा थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि जवान बुधवार शाम करीब 6 बजे पानी में डूब गया था. गुरुवार सुबह ग्वालियर से एयरफोर्स अधिकारियों का फोन आने के बाद घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी. राहत और बचाव कार्य में SDRF टीम व स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं.
तेलंगाना का रहने वाला था जवान
डूबे जवान की पहचान तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के तारोड़ा निवासी लक्ष्मी प्रसाद के रूप में हुई है. वह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर पदस्थापित था. जानकारी के अनुसार, वह अपने कुछ साथी जवानों के साथ पिकनिक मनाने के लिए दमोह झरने आया था. हादसा होते ही साथी जवान मौके से बिना किसी को बताए लौट गए.
पर्यटन स्थल है दमोह झरना
दमोह झरना धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड में घने जंगलों के बीच स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां करीब 300 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. बरसात के दिनों में यह जगह पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- गहलोत ने RGHS योजना पर सरकार को घेरा, बोले- 'सैलरी से पैसा काटने के बाद भी परेशानी क्यों?'
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.