Plane crash: कजाकिस्तान में अज़रबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान एक एयरपोर्ट के नज़दीक क्रैश हो गया है. इस विमान पर 62 यात्री और चालक दल के 5 लोग सवार थे. कजाकिस्तान सरकार के अनुसार दुर्घटना में कम-से-कम 30 लोग मारे गए हैं. दुर्घटना में 32 लोगों की जान बच गई लेकिन इनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह दुर्घटना कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास हुई. विमान अज़रबैजान की राजधानी बाकू से रूसी गणराज्य चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी जा रहा था. लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे की वजह से विमान का मार्ग बदल दिया गया और इसी दौरान दुर्घटना हो गई. इस विमान दुर्घटना के वीडियो सामने आए हैं.
वीडियो में दिखता है कि यह विमान नीचे आता है और दाईं ओर झुकने लगता है. इसके बाद यह एक खुली जगह पर गिर जाता है और इसमें आग लग जाती है. बताया जा रहा है कि क्रैश से पहले विमान ने कई बार चक्कर काटे और पायलट ने इमर्जेंसी लैंडिंग के लिए आग्रह किया था.
BREAKING: Azerbaijan Airlines flight traveling from Baku to Grozny crashes in Aktau, Kazakhstan, after reportedly requesting an emergency landing pic.twitter.com/hB5toqEFe2
— RT (@RT_com) December 25, 2024
दुर्घटनास्थल से आए वीडियो में यह भी दिखता है कि एंबुलेंस वहां पहुंचते हैं और कुछ लोगों को बचाया जा रहा है. विमान से कई लोग पिछले हिस्से में मौजूद आपातकालीन एग्ज़िट से निकल कर बाहर आते हैं.
UPD: there're 67 people on the AZAL plane that crashed in #Aktau, including 5 crew members. The preliminary version of the crash of the plane flying from #Baku to Grozny is a technical malfunction. According to the latest data, 25 people survived.#Azerbaijan #Kazakhstan #Russia pic.twitter.com/iwz7kMCLNy
— Karina Karapetyan (@KarinaKarapety8) December 25, 2024
पक्षियों के टकराने का संदेह
दुर्घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. मगर समझा जाता है कि विमान की टक्कर पक्षियों के एक झुंड से हो गई जिससे उसके इंजिन में खराबी आ गई और वह नीचे की ओर आने लगा. पायलट ने स्पीड बढ़ा कर विमान को ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह अनियंत्रित हो गया और नीजे जा गिरा.
ये भी पढ़ें -:
बाड़मेर में फाइटर प्लेन MiG-29 हुआ क्रैश, जानें रात में कैसे हुई इतनी बड़ी घटना