Deeg Viral Video: आपने हमेशा पुलिस की वर्दी में अफसरों को जनता के बीच अपने रुतबे और अधिकार का रौब दिखाते देखा होगा, लेकिन इन दिनों डीग जिले के एएसपी अखिलेश शर्मा अपने अनोखे हुनर की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, उनके गले में सरस्वती वास हैं, जिसका हालिया उदाहरण उन्होंने जनता को जागरूक करके दिया है. उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. एएसपी अखिलेश शर्मा ने एक गाना तैयार किया है जो लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा. यह गाना न सिर्फ यातायात नियमों का पालन करने को बढ़ावा देगा बल्कि सड़क हादसों को कम करने की भी कोशिश करेगा.
गाने के जरिए लोगों को कर रहे है जागरूक
एएसपी शर्मा की इस पहल को डीग जिले में एक अच्छी शुरुआत माना जा रहा है. उम्मीद है कि इससे आमजन यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करने के प्रति जागरूक होंगे. साथ ही रोजाना होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा. इसके अलावा इस गाने के जरिए धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया है. आपको बता दें कि यह गाना यातायात नियमों का पालन करने के लिए बनाया गया था, जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस 5 मिनट के वीडियो गाने में वे लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं.
छात्रों में आत्महत्या रोकने के लिए गाना करेंगे लॉन्च
मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स जो , सलेक्शन न होने पर आत्महत्या कर लेते है उनकी मोटिवेशन के लिए भी दिसंबर में गाना लॉन्च करेंगे. ताकि विधार्थियों में आत्महत्या की प्रवृति को अनूठे तरीके से रोक जा सके. बच्चों के कोमल मन को परिवर्तित करने की यह अनूठी पहल रहेगी आने वाले गाने को आप देख सकते है यूट्यूब चैनल @CopAkhilsharma पर
कौन है एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा
एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक है. वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ संगीत भी गाते रहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अखिलेश खुद ही संगीत के बोल तैयार करते हैं और अपनी धुन के अनुसार अपने स्टूडियो में गाने गाते हैं. उसे यूट्यूब पर अपलोड कर लोगों को जागरूकता का संदेश देते हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: तलवार से अंगूठा काटकर रक्त से आज होगा राजतिलक, विश्वराज सिंह मेवाड़ को बैठाया जाएगा राजगद्दी पर