Animal Attendant Direct Recruitment Exam 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचारक सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार परीक्षा 1 से 3 दिसंबर तक जयपुर में चलेगी. जिसमें प्रतिदिन दो सत्रों में 06 चरणों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. पशु परिचारक परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए सीकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला समन्वयक रतन कुमार ने बताया कि जिले में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्र सरकारी संस्थानों में बनाए गए हैं. जिले में तीन दिनों में कुल 6 पारियों में 29088 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
डबल लॉक कक्ष में सुरक्षित रखे गए है पेपर
उन्होंने बताया कि सीकर के कोषाधिकारी को परीक्षा के प्रश्न-पत्र कोषालय के डबल लॉक कक्ष में सुरक्षित रखने तथा परीक्षा के दिन समय पर देने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण एवं शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, सीकर द्वारा किया जा चुका है.
डमी अभ्यर्थियों पर रखेगा नजर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने आगे बताया कि यदि इस परीक्षा में कोई डमी अभ्यर्थी उपस्थित होता है या नकल के संबंध में कोई सूचना (पुलिस इनपुट) प्राप्त होती है, तो जिला प्रशासन को तुरंत सूचित किया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा.
इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.वहीं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए 2-2 वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और पूरी तरह से फिक्सिंग कार्य के लिए 2-2 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.आरएसएसएसबी प्रत्येक आगामी परीक्षा के परिणाम का तकनीकी विश्लेषण भी करवाएगा और यदि इसमें सामूहिक नकल के मामले पाए जाते हैं, तो जिम्मेदार केंद्र अधीक्षक और निरीक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.