
Rajasthan PTET 2025 Registration: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने 5 मार्च से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजस्थान पीईटी 2025 राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो राजस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो साल और चार साल के बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) पाठ्यक्रमों में एक लाख सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस बार राजस्थान PTET 2025 परीक्षा की जिम्मेदारी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. राजस्थान PTET 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है. वहीं परीक्षा का आयोजन 15 जून 2024 को किया जाएगा.
दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम के लिए योग्यता
आवेदकों को कम से कम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी. वहीं राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला उम्मीदवार) को न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए बी.एड/बीएससी बी.एड कोर्स के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए. राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक चाहिए. इसके अलावा राजस्थान पीईटी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
राजस्थान पीईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया | How to apply for Rajasthan PTET 2025?
उम्मीदवार पीईटी पोर्टल www.ptetvmoukota2025.in पर जाएं.
नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक जानकारी दर्ज करें.
व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण सही-सही दर्ज करें.
निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-मित्र सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें.
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें.
भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ को सहेजें और प्रिंट करें.
यह भी पढ़ें - जालोर में स्कूल के प्रिंसिपल को सरकार ने किया APO तो सड़क पर उतर आए सैंकड़ों विद्यार्थी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.