RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार से होगा. यह परीक्षा 21 नवंबर तक चलेगी. यह एग्जाम विषयवार आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर में होगा. परीक्षा में ओएमआर शीट में 5वें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परीक्षा के संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के निर्देश के मुताबिक परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा.
52 पदों के लिए है भर्ती परीक्षा
आयोग की संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए प्राध्यापक-विद्यालय के कुल 52 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 25 जनवरी को जारी किया गया था. इस परीक्षा के तहत जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर सुबह 10 से 11.30 बजे तक किया जाएगा.
ये है एग्जाम का टाइम टेबल
हिन्दी - 18 नवंबर - सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
इतिहास - 18 नवंबर - दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक
राजनीति विज्ञान - 19 नवंबर - सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
इंग्लिश - 19 नवंबर - दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक
यजुर्वेद - 20 नवंबर - सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
जनरल ग्रामर - 20 नवंबर - दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक
ग्रामर - 21 नवंबर - सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
लिटरेचर - 21 नवंबर - दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक
परीक्षा केंद्र पर यह दिखाने होंगे दस्तावेज
अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा. यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस (जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो), उसे लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें. आयोग ने अपील की है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं. यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर सूचित करें.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में गिरा पारा, माउंट आबू में 10 डिग्री से नीचे तापमान; जानें अपने जिले के मौसम का हाल