REET Level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने रीट लेवल 2 का रिजल्ट तीन विषयों के लिए जारी कर दिया है. आरएसएमएसएसबी द्वारा हिंदी, पंजाबी और सिंधी विषय के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (लेवल-2 ) का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 2 या अपर प्राइमरी टीचिंग (कक्षा 6 से 8वीं) पदों के लिए परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
REET Level 2 Hindi Result: डायरेक्ट लिंक
REET Level 2 Punjabi Result: डायरेक्ट लिंक
REET Level 2 Sindhi Result: डायरेक्ट लिंक
बोर्ड ने श्रेणी-वार कट-ऑफ अंकों के साथ चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए हैं. रीट लेवल 2 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) दौर के लिए उपस्थित होना होगा.
रीट लेवल 2 की हिंदी की परीक्षा 26 फरवरी को शाम की पाली में, पंजाबी की परीक्षा 28 फरवरी को शाम की पाली में और सिंधी का पेपर 1 मार्च को सुबह की पाली में हुई थी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 7435 पदों को भरना है.
रीट लेवल 2 रिजल्ट कैसे चेक करेंगे | How to download REET Level 2 Result for Sci-Maths
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर जाएं
इसके बाद “Upper Primary School Teacher 2022 (Hindi-Punjabi-Sindhi):List of Selected Candidates for Document Verification” लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब रीट लेवल 2 रिजल्ट जांचें और डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.