
REET Level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने रीट लेवल 2 का रिजल्ट तीन विषयों के लिए जारी कर दिया है. आरएसएमएसएसबी द्वारा हिंदी, पंजाबी और सिंधी विषय के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (लेवल-2 ) का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 2 या अपर प्राइमरी टीचिंग (कक्षा 6 से 8वीं) पदों के लिए परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
REET Level 2 Hindi Result: डायरेक्ट लिंक
REET Level 2 Punjabi Result: डायरेक्ट लिंक
REET Level 2 Sindhi Result: डायरेक्ट लिंक
बोर्ड ने श्रेणी-वार कट-ऑफ अंकों के साथ चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए हैं. रीट लेवल 2 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) दौर के लिए उपस्थित होना होगा.
रीट लेवल 2 की हिंदी की परीक्षा 26 फरवरी को शाम की पाली में, पंजाबी की परीक्षा 28 फरवरी को शाम की पाली में और सिंधी का पेपर 1 मार्च को सुबह की पाली में हुई थी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 7435 पदों को भरना है.
रीट लेवल 2 रिजल्ट कैसे चेक करेंगे | How to download REET Level 2 Result for Sci-Maths
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर जाएं
इसके बाद “Upper Primary School Teacher 2022 (Hindi-Punjabi-Sindhi):List of Selected Candidates for Document Verification” लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब रीट लेवल 2 रिजल्ट जांचें और डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.