
राजस्थान में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अशोक गहलोत तीसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री, यानी CM बने थे. अशोक गहलोत पहली बार 1 दिसंबर, 1998 को सूबे के मुख्यमंत्री बने थे और पांच साल तक कांग्रेस की सरकार चलाई थी. वर्ष 2008 में एक बार फिर कांग्रेस चुनाव जीती, तो गहलोत दूसरी बार सूबे के CM बने. वर्ष 2018 में चुनाव जीतने के बावजूद सचिन पायलट के रूप में कुछ दिक्कतें नज़र आ रही थीं, बाज़ी गहलोत के नाम ही रही.
एक सवाल रह-रहकर सभी के मन में आता है, दिग्गज और तजुर्बेकार राजनेता अशोक गहलोत के पास कुल कितनी संपत्ति है. सो आइए, आज हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2018 तक उनकी कुल कितनी थी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुल संपत्ति वर्ष 2018 में चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, 6,53,70,312 रुपये थी. उस वक्त दाखिल किए गए हलफ़नामे के मुताबिक, अशोक गहलोत के पास 1,44,69,362 रुपये की चल संपत्ति और 5,09,00,950 रुपये की अचल संपत्ति मौजूद थी. अशोक गहलोत ने प्रतिवर्ष 18,56,828 रुपये इनकम टैक्स भरने का भी दावा किया था.
उस वक्त उन्होंने बताया था कि उनके पास कोई बड़ी कार या गाड़ी नहीं है. उनकी कंपनी गहलोत सनलाइट कार रेंटल सर्विसेज़ को उनका पुत्र संचालित करता है, और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत गृहिणी हैं.
अशोक गहलोत ने जोधपुर यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और कानून एवं विज्ञान में स्नातक की डिग्रियां हासिल की हैं. अशोक गहलोत पर वर्ष 2018 तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था.