जिले के बड़लियास कस्बे में बीते 10 दिन से आंदोलन जारी है. बड़लियास कस्बे को तहसील में परिवर्तित करने की अपनी मांगों को लेकर जारी धरने में 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की तबीयत अब बिगड़ने लगी है. भूख हड़ताल पर बैठे सभी 7 लोगों को उनकी तबियत को देखते हुए जिला मुख्यालय के चिकित्सालय रेफर किया गया है.
सूचना मिलने पर बड़लियास स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची. भूख हड़ताल पर बैठे सभी आंदोलनकारी की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. गत 15 अगस्त के दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें भी भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया था जिनका अभी चिकित्सालय में इलाज जारी है.
पिछले 5 दिनों से सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, आशीष ईनाणी, सोहिल पाराशर, भैरु धाकड़, भैरु गाड़री सुरास, शिव शर्मा, मोहम्मद असलम भूख हड़ताल कर रहे थे, जिसमें से कल रात होते होते सभी की तबीयत बिगड़ गई, सभी को सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया.
भूख हड़ताल पर बैठे 7 लोगों की बिगड़ी तबीयत
गौरतलब पिछले सोमवार से ही बड़लियास कस्बावासी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ उप तहसील के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. भूख हड़ताल पर बैठे दो लोगों को सोमवार शाम को जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहां से छुट्टी होने पर दोनों युवक मंगलवार दोपहर को फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दिया, जिसके चलते उन्हें फिर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.