BSNL Consumers Will Get Free 4G Sim: सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए अच्छी ख़बर है. बीएसएनएल के ग्राहकों को जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है. इसके अलावा बीएसएनएल 4जी टेक्नोलॉजी में क़दम रखने जा रहा है. सबसे एहम बात ये है की इसके लिए ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा राशि नहीं देनी होगी. अभी चल रहे प्लान में ही उन्हें 4जी स्पीड की सुविधा मिल जाएगी.
बीएसएनएल के महाप्रबंधक (व्यवसायिक) अशोक माहेश्वरी ने बताया कि सभी ग्राहक अपनी सिम को निःशुल्क 4जी सिम में अपग्रेड करवा सकते हैं, इसके लिए उन्हें नजदीकी रिटेलर, बीएसएनएल कार्यालय या उसके उपभोक्ता सेवा केन्द्र से संपर्क करना होगा. वहीं, ज़िले में भी क़रीब 100 टावर्स 4जी के लगा कर वंचित इलाकों में हाई स्पीड कनेक्टिविटी उपभोक्ताओं को दी जाएगी.
गौरतलब है बीएसएनएल निजी कंपनियों के मुकाबले तकनीकी रूप से काफी पीछे है. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में इसके ग्राहक बहुत कम हो गए हैं. बड़ी संख्या में बीएसएनएल के ग्राहकों ने अपना नम्बर दूसरी कंपनियों में पोर्ट करवा लिया है. ग्राहकों को बनाए रखने और नए ग्राहक जोड़ने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल अब कमर कस रही है.
बीएसएनएल निजी कंपनियों का मुकाबला करने को तैयार है, लेकिन अहम बात ये है कि निजी कंपनियों का मुकाबला करेगी कैसे? जहां निजी कंपनियां 5जी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं, वहीं, बीएसएनएल की 4जी सेवा भी अभी सुचारू नहीं है, लेकिन इन बातों का जवाब अभी बीएसएनएल के किसी अधिकारी के पास नहीं है.
ये भी पढ़ें-