Special Train For Diwali: त्योहारी सीजन में लोगों को अपने घर जाने में दिक्कत का न हो, इसीलिए भारतीय रेलवे बुधवार से 164 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. दिवाली और छठ के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले करीब 7 हजार यात्रियों को इस फैसले से सहूलियत मिलेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें देश भर के विभिन्न स्थानों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों तक चलाई जाएंगी. इनमें सिकंदराबाद, अहमदाबाद, कोट्टायम, उज्जैन, भोपाल, नई दिल्ली, नागपुर भी शामिल हैं
'24 घंटे अधिकारियों की तैनाती'
रेलवे बोर्ड के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि, 'त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री को परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की टीमों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है. इसके अलावा, रेलवे पुलिस बल, कमर्शियल और अन्य एसएचजी को भी पैसेंजर्स की सुविधा के लिए तैनात किया गया है. कुछ क्षेत्रों में जहां रेलवे को भीड़भाड़ की आशंका है, वहां यात्रियों के लिए अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था और रेस्ट रूम का इंतजाम किया गया है.'
स्टेशन पर बनाए गए होल्डिंग एरिया
कुमार ने आगे बताया कि, 'भारतीय रेलवे यात्रियों की सुगम और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. हमारी कोशिश है कि रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ न हो और लोग आसानी से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें. इसे सुनिशचित करने के लिए हमने कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए हैं, जहां भीड़भाड़ होने की संभावना है. ताकि यात्रियों के बैठने और आराम करने की जगह मिल सके.'
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दिवालीदिवाली का त्योहार भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को अंधेरे पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है. इस दिन हर घर में खुशियां मनाई जाती हैं. घरों को रंग बिरंगी लाइटों और दीयों से सजाया जाता है. समृद्धि के लिए भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. इसके बाद स्वादिष्ट मिठाइयां बांटी जाती हैं. आतिशबाजी होती है.
(INPUT - ANI)
ये भी पढ़ें:- 70+ बुजुर्गों का बनेगा अलग आयुष्मान कार्ड, पहले से लाभार्थी फैमिली भी कर सकेगी अप्लाई, पढ़ें गाइडलाइन