विज्ञापन

Rajasthan: जोधपुर की धारीवाल कॉर्प लिमिटेड कंपनी IPO के साथ ही NSE SME एक्सचेंज में हुई सूचीबद्ध 

कंपनी के सीएफओ जिनेश जैन ने बताया कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में 2022 से 2024 तक अच्छी बढ़त देखी गई है. 2022 में कंपनी का राजस्व ₹15,857.73 लाख था, जो 2023 में बढ़कर ₹19,392.76 लाख हो गया और 2024 में ₹22,880.29 लाख तक पहुंच गया.

Rajasthan: जोधपुर की धारीवाल कॉर्प लिमिटेड कंपनी IPO के साथ ही NSE SME एक्सचेंज में हुई सूचीबद्ध 
प्रतीकात्मक फोटो

Jodhpur News: देश और विदेश में चार्टर्ड अकाउंटेंट देने में अग्रणी रहने वाली सूर्य नगरी जोधपुर शहर की कंपनी धारीवाल कॉर्प लिमिटेड ने आईपीओ के साथ ही पश्चिमी राजस्थान की दूसरी एसएमई सूचीबद्ध कंपनी बनने का गौरव हासिल किया है. शेयर मार्केट में अपनी पूंजी निवेश कर बेहतर रिटर्न पाने की अपेक्षा रखने वाले शेयर धारकों के लिए धारीवाल कॉर्प लिमिटेड के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करने का बेहतर अवसर उपलब्ध होगा. कंपनी 1 अगस्त से 5 अगस्त 2024 तक अपना आईपीओ खोल रही है.

कंपनी के एमडी मनीष धारीवाल ने बताया कि धारीवाल कॉर्प लिमिटेड भारत की एक प्रमुख वैक्स वितरक कंपनी है जो पैराफिन मोम, स्लैक मोम, वेजिटेबल मोम आदि जैसे कई तरह के मोम का आयात करती है. धारीवाल कॉर्प लिमिटेड प्रसंस्करण, खरीद-बिक्री, आयात और कई प्रकार के मोम के साथ व्यापार जैसे काम करती है. मोम आयात करके, धारीवाल कॉर्प लिमिटेड इसे भारत के लगभग सभी राज्यों में कई उद्योगों जैसे प्लाइवुड, बोर्ड, फार्मास्यूटिकल्स, पेट्रोलियम जेली और कॉस्मेटिक्स आदि को वितरित करती है.

अपने उत्पादों की समय पर डिलीवरी पूरे भारत में सुनिश्चित करने के लिए, धारिवाल कॉर्प लिमिटेड जोधपुर, राजस्थान में एक प्रसंस्करण इकाई और पांच गोदाम चलाती है. इसके अलावा, भिवंडी, महाराष्ट्र में दो गोदाम हैं. एक अहमदाबाद, गुजरात में है, और एक मुंद्रा, जिला कच्छ, गुजरात में है.

  • एसएमई में सूचीबद्ध होने वाली पश्चिमी राजस्थान की दूसरी कंपनी बनी धारीवाल कॉर्प लिमिटेड 
  • 1 अगस्त से 5 अगस्त 2024 तक कंपनी खोलेगी अपना आईपीओ
  • धारीवाल कॉर्प लिमिटेड भारत की एक प्रमुख वैक्स वितरक कंपनी है

कंपनी के सीएफओ जिनेश जैन ने बताया कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में 2022 से 2024 तक अच्छी बढ़त देखी गई है. 2022 में कंपनी का राजस्व ₹15,857.73 लाख था, जो 2023 में बढ़कर ₹19,392.76 लाख हो गया और 2024 में ₹22,880.29 लाख तक पहुंच गया. कर पश्चात लाभ (PAT) में भी 2022 से 2024 तक वृद्धि देखी गई है. 2022 में PAT 2142.41 लाख था, जो 2023 में घटकर 259.84 लाख हो गया. लेकिन 2024 में बढ़कर ₹450.63 लाख हो गया.

कंपनी 1 से 5 अगस्त 2024 तक खोल रही अपना आईपीओ

कम्पनी के वेल्थ क्रिएटर मेंटोर सीए पंकज बाहेती ने बताया कि धारीवाल कॉर्प लिमिटेड ने 23 मई 2024 को NSE SME पर सूचीबद्ध होने के लिए अपना डीआरएचपी दाखिल किया था, जिसे एनएसई ने 25 जुलाई 2024 को मंजूरी दे दी. अब कंपनी 1 अगस्त से 5 अगस्त 2024 तक अपना आईपीओ खोल रही है.

कम्पनी की होल टाइम डायरेक्टर साक्षी धारीवाल ने बताया कि कंपनी 23,72,400 इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू 102-106 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर पेश कर रही है. इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 25.14 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव कर रही है. 

पश्चिमी राजस्थान की दूसरी एसएमई सूचीबद्ध कंपनी

कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप धारीवाल ने बताया कि धारीवाल कॉर्प लिमिटेड के आईपीओ के साथ ही यह कंपनी पश्चिमी राजस्थान की दूसरी एसएमई सूचीबद्ध कंपनी बन जाएगी. इससे पहले, वर्ष 2018 में प्रीति इंटरनेशनल लिमिटेड एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 4 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी.

आज प्रीति इंटरनेशनल लिमिटेड मेन बोर्ड पर माइग्रेट हो चुकी है और इसका मार्केट कैप 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि इससे पता चलता है कि एसएमई प्लेटफॉर्म छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए विकास और विस्तार का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है. धारीवाल कॉर्प लिमिटेड की सफल लिस्टिंग क्षेत्र की अन्य एसएमई कंपनियों को भी पूंजी बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में 6 करोड़ की लागत से बन रही वर्ल्ड क्लास लाइब्रेरी, सिविल सर्विसेज अभ्यर्थी कर सकेंगे तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: भरतपुर के इस युवा ने किसानी से लिखी सफलता की कहानी, बैंगन की खेती से कमा रहा है लाखों का मुनाफा
Rajasthan: जोधपुर की धारीवाल कॉर्प लिमिटेड कंपनी IPO के साथ ही NSE SME एक्सचेंज में हुई सूचीबद्ध 
how can rajasthan become a 350 billion dollar economy
Next Article
350 अरब डॉलर की इकोनॉमी कैसे बन सकता है राजस्थान
Close