विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

Year Ender 2023: 5 स्टार टॉप 'IPO' जिनकी रही सबसे जोरदार लिस्टिंग

साल 2023 के अंत में इन 5 कंपनियों ने ग्राहकों के दिया सबसे ज्यादा फायदा, जिनमें से टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शीर्ष पर है.

Year Ender 2023: 5 स्टार टॉप 'IPO' जिनकी रही सबसे जोरदार लिस्टिंग
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

साल 2023 खत्म हो रहा है. साल खत्म होने के साथ ही नजर डालते हैं उन IPO पर जिसने निवेशकों को लिस्ट होने के दिन ही सबसे ज्यादा पैसा बनाकर दिया. इस साल का सबसे धमाकेदार शेयर टाटा टेक्नोलॉजीज का रहा, जिसने निवेशकों को एक ही दिन में धमाकेदार रिटर्न दिया. 

1. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

साल 2023 में जिस IPO ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो था टाटा ग्रुप का टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO. करीब 20 साल बाद टाटा ग्रुप अपना IPO लाने वाला था. कंपनी ने IPO के जरिए 3,042 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें IPO का इश्यू प्राइस 500 रुपये रखा. सब्सक्रिप्शन खुलने के शुरुआती 36 मिनट में ही शेयर ओवरसब्सक्राइब हो गया. ये भी अपने में एक कीर्तिमान है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक ये 69.43 गुना भरकर बंद हुआ. IPO की जितनी चर्चा हुई, लिस्टिंग भी उतनी ही दमदार हुई. शेयर 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपये पर लिस्ट हुआ. पहले दिन कारोबार बंद होने पर ये 162% प्रीमियम के साथ 1,314.25 रुपये पर बंद हुआ.

2. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड

567 करोड़ रुपये जुटाने के साथ IPO लाने वाली आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने शेयर का इश्यू प्राइस 672 रुपये तय किया. ड्रोन बनाने वाली कंपनी का IPO पहले दिन ही ओवरसब्सक्राइब हो गया. आखिरी दिन तक ये ओवरऑल NSE पर 94.2% प्रीमियम के साथ 1,305.1 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. शेयर में हल्की गिरावट रही, लेकिन इसके बावजूद शेयर इश्यू प्राइस से 92.78% प्रीमियम के साथ 1,295.50 रुपये पर बंद हुआ.

3. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक इस साल के IPO में सबसे कम इश्यू प्राइस वाला शेयर रहा. कंपनी ने IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा और इश्यू प्राइस महज 25 रुपये का रखा. पहले 2 घंटे में ही IPO ओवरसब्सक्राइब हो गया. आखिरी दिन तक ये 101.91 गुना भरकर बंद हुआ. बाजार में शेयर की लिस्टिंग भी शानदार रही और ये BSE पर 60% प्रीमियम के साथ 39.95 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार बंद होने पर शेयर इश्यू प्राइस से 91.76% गुना चढ़कर 47.94 रुपये पर बंद हुआ था.

4. इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

IREDA को इस साल के सबसे ज्यादा चौंकाने वाले शेयरों में रखा जा सकता है. सरकारी मिनी रत्न कंपनी IREDA बाजार से 2,150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाई थी, जिसके लिए आखिरी दिन तक ओवरऑल 38.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 32 रुपये इश्यू प्राइस वाला शेयर महज 56.25% प्रीमियम के साथ 52 रुपये पर खुला और देखते ही देखते पहले दिन ही 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया. शेयर पहले दिन ही इश्यू प्राइस से 87.5% प्रीमियम के साथ 60 रुपये पर बंद हुआ और हमारी टॉप 10 IPO की लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गया.

 5. मोतीसंस ज्वेलर्स

मोतीसंस ज्वेलर्स का IPO 151.25 करोड़ रुपये के लिए था. IPO का इश्यू प्राइस 55 रुपये रखा गया और निवेशकों ने इसमें खूब दांव लगाया. लेकिन बाजार 55 रुपये इश्यू प्राइस वाला IPO बाजार में शानदार एंट्री के साथ 88.9% प्रीमियम के साथ 103.9 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाजार में हल्की गिरावट के बाद ये 101.18 रुपये पर बंद हुआ. मतलब पहले ही दिन 83.96% का रिटर्न.

ये भी पढ़ें- नए साल पर घूमना चाहते हैं राजस्थान? इन खूबसूरत जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close