
ACB Action In Bikaner: राजस्थान में ACB की टीम बहुत सक्रिय है. वह लगातार कार्रवाई करके भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेज रही है. इसी बीच एक मामला प्रदेश के बीकानेर जिले से सामने आया है. जहां ACB मुख्यालय के निर्देश पर ACB चौकी बीकानेर इकाई ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुये आरोपी चोरूराम कनिष्ठ सहायक कार्यालय के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला जिला बीकानेर को 20000/- रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
50 हजार की मांगी रिश्वत पहले लिए 30 हजार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB चौकी बीकानेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के निलम्बन अवधि का वेतन बनाने की एवज में आरोपी चोरूराम कनिष्ठ सहायक 50000/- रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है. जिसमें से 30000/- रूपये वह पहले ही ले चुका और अब 20000/- रूपये और मांगने के लिए लगातार परेशान किया जा रहा है.
रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
जिसके बाद राजेश सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस तृतीय, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सुपरविजन में ACB चौकी बीकानेर के महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज महेश माली, उप अधीक्षक पुलिस और अन्य के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी चोरूराम पुत्र पुरखाराम, उम्र 52 वर्ष, निवासी गांव खारी चारणान, पुलिस थाना गजनेर, हाल कनिष्ठ सहायक, कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला को 20000/- रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी से पूछताछ जारी
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मती स्मिता वास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ATM लूट का मास्टरमाइंड राजस्थान से गिरफ्तार, देशभर में 24 से ज्यादा वारदातों को दिया था अंजाम