
ACB Action In Udaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कई दिनों से लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसमें ACB ने कई लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों ACB ने प्रदेश के विधायक को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
वहीं अब ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उदयपुर में इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से पटवार हल्का लोयरा में कार्यरत महिला पटवारी को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पटवारी की पहचान प्रियंका नलवाया पत्नी मनीष नलवाया (उम्र 38 वर्ष) के रूप में हुई है.
8 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत
एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने और उसके रिश्तेदारों ने हाथीधर, लोयरा क्षेत्र में कृषि भूमि खरीदी थी और नामांतरण के लिए पटवारी से संपर्क किया था.
पटवारी प्रियंका नलवाया ने नामांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के बदले 8,000 रुपये की मांग की थी. इसके बाद पटवारी यही नहीं रुकी, उसने नामांतरण की दो मूल रजिस्ट्रियां अपने पास रख लीं और साफ कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे, काम नहीं होगा.
पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
इस मामले में शिकायत की पुष्टि के बाद, ACB ने उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत और टीम के साथ ट्रैप योजना बनाई.
इस कार्रवाई के दौरान आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. जिससे मामले की पूछताछ जारी है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें -
राजस्थान में हाई अलर्ट के बीच IRS अधिकारी के ठिकानों पर CBI का छापा, जयपुर समेत 11 जगहों पर चला सर्च
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.