
Mother Killed her 3 year old daughter: अजमेर की आनासागर झील से बुधवार सुबह तीन साल की मासूम बच्ची का शव बरामद होने से पूरा शहर सन्न रह गया. पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने रिश्तों और मातृत्व पर ही सवाल खड़े कर दिए. प्रेमी से तंग आकर एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. इसका खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान रह गया.
प्रेम प्रसंग से टूटा परिवार
पुलिस जांच में पता चला कि अंजलि उर्फ प्रिया अपनी बेटी और पति के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किराए के मकान में रहती थी. मकान का मकान मालिक अलकेश गुप्ता था. इसी दौरान अंजलि और अलकेश के बीच अवैध संबंध बन गए, जिसका पता उसके पति को चल गया. इसका विरोध करने पर अंजलि अपनी बेटी के साथ पति का घर छोड़कर अलकेश के साथ रहने चली गई. वहां से दोनों अजमेर आ गए. यहां आकर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में किराए के मकान में रहने लगे. लेकिन यहां भी हालात सामान्य नहीं रहे. उसका पति राजू आए दिन फोन पर झगड़ा करता था और अलकेश से खर्च और तालमेल को लेकर विवाद होने लगा. अंजलि मानसिक तनाव में रहने लगी और रोज-रोज के झगड़े उसकी सहनशक्ति तोड़ने लगे.
लोरी गाकर सुलाया मौत की नींद
झील में सुबह तैरता देखा तो फैली सनसनी
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने झील में एक बच्ची का शव तैरता देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने झील के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. जिसमें मृत बच्ची एक महिला के साथ नजर आई. जिसके बाद महिला की तस्वीर सभी जगह भेजी गई, जहां से महिला की पहचान हो गई. इसके बाद आरोपी मां को थाने लाया गया.

आरोपी मां अंजलि
Photo Credit: NDTV
आरोपी मां ने कबूला जुर्म
मामले की जांच कर रहे सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश और थाना अधिकारी अरविंद चारण ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में अंजलि ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि पति और लिव-इन पार्टनर दोनों से रोजाना झगड़ों और मानसिक तनाव के कारण उसने मासूम की जान ले ली.
गिरफ्तारी और जांच
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि लिव-इन पार्टनर अल्केश की इस वारदात में कोई भूमिका रही या नहीं.
यह भी पढ़ें: अयान खान ने अमित बनकर दोस्ती की, फिर रेप के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया? बालमुकुंद के पास पहुंची युवती