विज्ञापन

Rajasthan: मानगढ़ धाम पर मदन दिलावर ने कांग्रेस को घेरा, कहा- 'शिक्षा में राजस्थान को 11वें नंबर पर ले गए थे'

Rajasthan Politics: मानगढ़ धाम से जुड़े पाठ को किताबों से हटाने की अफवाहों पर मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में राजस्थान की शिक्षा का स्तर पर 11वें स्थान पर था? लेकिन आज तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय सर्वेक्षण में आया है.

Rajasthan: मानगढ़ धाम पर मदन दिलावर ने कांग्रेस को घेरा, कहा-  'शिक्षा में राजस्थान को 11वें नंबर पर ले गए थे'
Madan Dilwar

Madan Dilawar on Mangarh dham: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मानगढ़ धाम से जुड़े पाठ को किताबों से हटाने की अफवाहों पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.कोटा में एक प्रेस वार्ता के दौरान  उन्होंने इसे 'सबसे बड़ा झूठा' बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में मरोड़ चल रही है जबकि मानगढ़ धाम का पाठ पहला सूक्ष्म था. अब उसे विस्तृत करके बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

मानगढ़ और कालीबाई के पाठ पर दिया स्पष्टीकरण

मंत्री दिलावर ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने पहले भी कालीबाई पर पाठ हटाने की बात कही थी. लेकिन सरकार ने उस पाठ को तस्वीरों के साथ पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है. कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही है. कांग्रेस काल में राजस्थान में शिक्षा का स्तर 11वें स्थान पर था, लेकिन आज राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह तीसरे स्थान पर आ गया है.

Mangarh Dham

Mangarh Dham
Photo Credit: NDTV

कांग्रेस के 'मुंगेरीलाल के सपने'

मंत्री ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो राष्ट्रीय सर्वेक्षण में राजस्थान शिक्षा के स्तर पर 11वें स्थान पर था. लेकिन अब हमारी सरकार के प्रयासों से राजस्थान तीसरे स्थान पर आ गया है. शिक्षा में हो रहे इस सुधार को कांग्रेस देख नहीं पा रही है, इसलिए वे इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस जो मुंगेरीलाल के सपने देख रही है कि सरकार को बदनाम करके वे सत्ता में आएंगे, ऐसा हरगिज नहीं होगा। कांग्रेस आने वाले कई दशकों तक राजस्थान में सत्ता में नहीं आ पाएगी." उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस के मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, स्कूल पर ताला जड़ सड़क पर लगाया जाम

यह भी पढ़ें: 'पीसा की मीनार' पर चला बुलडोजर, क‍िया ध्‍वस्‍त;  अध‍िकार‍ियों ने जय श्रीराम और बालाजी के लगाए जयकारे
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close