विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

Rajasthan: बच्ची के अपहरण की सूचना के बाद गांव में तनाव, कई थानों की पुलिस ने किया सर्च; हकीकत सामने आई तो उड़े होश!

Rajasthan Police: बच्ची के अचानक गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने गांव में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने घर, आंगन, आसपास के इलाके और संभावित स्थानों पर भी सर्च किया.

Rajasthan: बच्ची के अपहरण की सूचना के बाद गांव में तनाव, कई थानों की पुलिस ने किया सर्च; हकीकत सामने आई तो उड़े होश!

Ajmer: अजमेर जिले के लोहागल गांव में 5 वर्षीय बच्ची की अपहरण की सूचना ने गांव में माहौल गरमा दिया. ग्रामीण से लेकर पुलिस, हर कोई बच्ची की तलाश में जुट गए. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो यह हैरानीजनक थी. क्योंकि यह बच्ची गायब नहीं हुई थी, बल्कि अलमारी में कपड़ों के बीच सो रही थी. पूरे दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सोते देख सभी ने राहत की सांस ली. दरअसल, जब परिजनों को काफी समय तक बच्ची नजर आई नहीं आई तो उन्होंने इसे लापता मान लिया. परिजनों ने बच्ची को घर और आसपास काफी देर तक तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने घबराकर पुलिस को सूचना दी.

पूरे गांव में आग की तरह फैल गई अपहरण की खबर

देखते ही देखते बच्ची के अपहरण की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही अजमेर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ और सीओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. 

घर, आंगन और आसपास के इलाकों में पुलिस ने किया सर्च

बच्ची के अचानक गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने गांव में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने घर, आंगन, आसपास के इलाके और संभावित स्थानों पर भी सर्च किया. करीब दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत और छानबीन के बाद अचानक घर के अंदर ही एक अलमारी में हलचल महसूस हुई. जब अलमारी खोली गई, तो बच्ची कपड़ों के बीच गहरी नींद में सोई हुई मिली. यह देखकर सभी ने राहत की सांस ली. 

खेलते-खेलते अलमारी में सो गई थी बच्ची

दरअसल, बच्ची खुद ही अलमारी में खेलते-खेलते सो गई थी. हालांकि इस अफवाह के कारण पूरे गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. किसी सूचना को बिना पुष्टि किए साझा न करें. 

यह भी पढे़ंः रेलवे ट्रैक पर मिले NEET एस्पिरेंट के शव मामले में नया ट्विस्ट, IITian गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close