![Rajasthan: कोटा में रेलवे ट्रेक पर मिले कोचिंग स्टूडेंट के शव मामले में नया मोड़, IITian गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा Rajasthan: कोटा में रेलवे ट्रेक पर मिले कोचिंग स्टूडेंट के शव मामले में नया मोड़, IITian गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/j7q0fcq8_neet-aspirant-suicide-at-kota-railway-track_625x300_15_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार रात करीब 11:30 बजे रेलवे ट्रैक पर मिले कोचिंग स्टूडेंट के शव मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. शुक्रवार शाम राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने इसे प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला करार दिया है. अधिकारी का कहना है कि सुसाइड से ठीक पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ रही 17 वर्षीय मृतक छात्र की प्रेमिका ने उसके दोस्तों को कथित तौर पर फोन कर चेतावनी दी थी कि हिमांशु कुछ आत्मघाती कदम उठा सकता है. लेकिन जब तक हिमांशु के दोस्त उसके दोस्त पर पहुंचे, वह जा चुका था.
परिजनों ने माना- ये एक्सीडेंट
कोटा जीआरपी के DSP शंकर लाल ने बताया, 'डकनिया रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर जिस कोचिंग छात्र का शव बरामद हुआ है, उसकी पहचान बिहार के बक्सर निवासी हिमांशु सिंह राजपूत के रूप में हुई. वह पिछले एक साल से कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था. मृतक छात्र की जेब से कोई ट्रेन या रेलवे प्लेटफॉर्म का टिकट नहीं मिला है. उसके पास सिर्फ एक मोबाइल फोन था, जो जांच के दौरान स्विच ऑफ था. इसी मोबाइल को ऑन करके परिजनों को सूचना हादसे की सूचना दी गई थी. सूचना के बाद कोटा आए परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर चले गए.'
'परेशान नहीं लग रहा था'
जीआरपी के अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया, 'राजपूत मंगलवार को ही घर से पेइंग गेस्ट (पीजी) लौटा था और उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह परेशान नहीं लग रहा था. अभी इस केस की जांच जारी है. हम सभी बातों का ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रहे हैं. मृतक छात्र के दोस्तों से बातचीत की जा रही है और फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इसे केस में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी.'
साल 2025 का 8वां सुसाइड
देशभर में कोटा को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग हब माना जाता है. लेकिन यहां तमाम कोशिशों के बाद भी कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केस बढ़ते जा रहे हैं. साल 2025 की शुरुआत से बात से लेकर आज तक कुल 8 बच्चे सुसाइड कर चुके हैं. अभी ये गिनती साल के अंत तक पता नहीं कितने तक पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें:- आज से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाएं, अजमेर रीजन के 750 सेंटर पर बैठेंगे 2.70 लाख स्टूडेंट्स