विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, अजमेर रीजन के 750 सेंटर पर बैठेंगे 2.70 लाख स्टूडेंट्स

10th-12th Board Exam: आज 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर है. जबकि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप का है.

CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, अजमेर रीजन के 750 सेंटर पर बैठेंगे 2.70 लाख स्टूडेंट्स

CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. आज 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर है. जबकि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप का है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर में 42 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. अजमेर रीजन से ही करीब 2.7 लाख परीक्षार्थी हैं.

वहीं, सीबीएसई 12वीं के प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगी. जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होगा, उनके लिए इंटरनल असेसमेंट के नंबर लिखित परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे. 

इन बातों का ख्याल रखें परीक्षार्थी

1. परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाना होगा.
2. पारदर्शी पानी की बोतल, पेन, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स ट्रांसपेरेंट पाउच में लेकर जा सकते हैं.
3. केवल एनालॉग घड़ी की अनुमति होगी.

एग्जाम सेंटर पर इन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध

1. जबकि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेन ड्राइव व कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
2. साथ ही लिखित या प्रिंटेड सामग्री भी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं.
3. पर्स, हैंडबैग, धूप का चश्मा, खाद्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी (मेडिकल आवश्यकता को छोड़कर).

बोर्ड नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ होगा एक्शन

परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी बोर्ड गाइडलाइन का उल्लंघन या अनियमितता बरतते पाए गए तो कड़ी कार्रवाई भी होगी. विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य होगा. यदि कोई छात्र नकल करते या प्रतिबंधित उपकरणों का उपयोग करते पकड़ा जाता है, तो उसका परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया जाएगा. गंभीर मामलों में अगले वर्ष की परीक्षा में बैठने की अनुमति भी नहीं मिलेगी. इसके साथ ही परीक्षा संबंधित अफवाहें फैलाने या बाधा उत्पन्न करने वाले छात्रों के खिलाफ भी एक्शन होगा. 

यह भी पढ़ेंः यहां देखें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close