Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में शादी का झांसा देकर एक महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने आरोपी पर धोखाधड़ी और रेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
हिंदू बताकर शाहरुख ने दिया शादी का झांसा
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अजमेर निवासी एक गरीब विधवा महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में भीलवाड़ा निवासी शाहरुख खान पर धर्म छिपाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने पहले खुद को हिंदू बताकर उससे जान-पहचान बढ़ाई और फिर शादी का वादा किया. फिर मजदूरी के बहाने उसे किशनगढ़ ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
पैसे, जेवर और सामान लेकर फरार हुआ आरोपी
पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में आगे बताया कि आरोपी शाहरुख खान ने मौके का फायदा उठाकर उसकी सोने की बालियां, मोबाइल फोन, मजदूरी के 15,000 रुपये और जरूरी घरेलू सामान लेकर भाग गया. जिसके बाद उसे हर जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कही कुछ पता नहीं चला. इसके अलावा उसका दिया हुआ मोबाइल नंबर भी बंद रहा है. ऐसे में महिला न्याय की आस में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
मामला दर्ज कर पुलिस ने की जांच शुरू
सिविल लाइंस थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान के खिलाफ बलात्कार समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवा लिया है और फरार आरोपी की तलाश में टीमें भी रवाना कर दी हैं.
यह भी पढ़ें; शादी समारोह से वापस आ रहे दंपति का लाखों का हुआ नुकसान, CCTV फुटेज देखते ही पैरो के नीचे से खिसकी जमीन
यह भी पढ़ें; Rajasthan: झुंझुनूं में भ्रूण लिंग जांच गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार,एक जांच के वसूलता था 80,000 रुपये