
Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर में सीआरपीएफ जवान की पत्नी से चोरी का मामला सामने आया है. शादी समारोह से लौट रही कैलाश कंवर के पर्स से चलती बस में करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए.
कैलाश कंवर नारायणपुर से अजमेर आ रही थीं
मामले को लेकर कैलाश कंवर ने बताया कि वह नारायणपुर में अपने चाचा की पोती की शादी में शामिल होकर लौट रही थी. नारायणपुर से वह अजमेर आने के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में सवार हुई थी.
नींद ने बिगाड़ा काम
कुछ देर सफर करने के बाद अचानक एक जगह से दो लड़कियां बस में चढ़ीं, जिनमें से एक ने सीट खाली होने के कारण उनके बगल में बैठने को कहा. कैलाश कंवर ने उसे बैठा लिया. इस दौरान उन्हें नींद आ गई. कुछ देर बाद जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला. इस दौरान उन्होंने अपने बैंग को चेक किया जिसमें कीमती आभूषणों से भरा पर्स गायब था. साथ ही उनके बगल में बैठी लड़की और उसकी सहेली भी गायब थे.
दो लड़कियों के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
उन्हें संदेह हुआ कि यह चोरी का मामला है. उन्होंने बस कंडक्टर और ड्राइवर को इसकी जानकारी दी और फिर बस को सिविल लाइंस थाने में रुकवाया. वहां पहुंचकर कैलाश कंवर ने शक के आधार पर बस में सवार दो लड़कियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने, अजमेर में शिकायत दर्ज कराई.
सीसीटीवी कैमरों के जरिए जांच में जुटी पुलिस
कंडक्टर से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों संदिग्ध युवतियां रूपनगढ़ बस स्टैंड पर उतर गई थीं. पुलिस ने फिलहाल सीआरपीएफ जवान की पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही बस में लगे सीसीटीवी कैमरों और यात्रियों से पूछताछ के जरिए संदिग्ध युवतियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.