विज्ञापन

भैंस चराने गए बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कान चीरकर निकाली सोने की बालियां 

राजस्थान के बारां जिले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने कान काटकर उनकी सोने की बालियां भी लूट लीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

भैंस चराने गए बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कान चीरकर निकाली सोने की बालियां 
बारां जिले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई.

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के सारथल थाना क्षेत्र के कोटड़ा भगवान गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार सुबह भैंस चराने गए 65 वर्षीय रामकिशन लोधा की अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. उनका शव शुक्रवार सुबह खेतों में खून से लथपथ पड़ा मिला. हमलावरों ने रामकिशन के कान काटकर सोने की बालियां भी लूट लीं. इस क्रूर घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो रामकिशन का शव देखकर सन्न रह गए. उन्होंने तुरंत सारथल थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अकलेरा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. लेकिन इस जघन्य हत्याकांड से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा.

थाने के बाहर प्रदर्शन

हत्या से नाराज परिजन और ग्रामीण शव को लेकर सारथल थाने पहुंचे. उन्होंने शव को वाहन में रखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए.

पुलिस जांच में जुटी

सारथल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. गांव में तनाव का माहौल है और लोग डर के साये में हैं. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: भरतपुर में दो पक्षों के बीच खूनी भिड़ंत, लाठी-डंडों से मारपीट में 25 घायल; गांव में तैनात पुलिस बल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close