Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में रिश्तो को तार -तार कर देने वाला हत्या का एक मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी जीजा से ही अपने पति की हत्या करवा दी. मामला है कि अंता पुलिस को मोलकी गाँव के पास ड्रेन में 13 दिसम्बर को एक शव मिला था. जिसके सिर पर चोट के निशान होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी.
जिसके बाद अंता पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से अब इस हत्या का खुलासा कर दिया है. जिसमें आरोपी पत्नी गुड्डी बाई और मृतक के साढू यानी पत्नी के जीजा सत्यनारायण को गिरफ्तार किया.
मृतक के सिर पर मिले थे चोट के निशान
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अंता के समीप मोलकी गांव के पास ड्रेन में शव मिला था. जिसके सिर पर चोट के निशान होने से हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और अंता पुलिस टीम और डीएसटी टीम की सहायता से आरोपी महिला गुड्डी बाई व सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सत्यनारायण ने पहले मृतक धर्मराज को शराब पिलाई बाद में ड्रेन में पत्थर से वॉर कर हत्या की गई थी. गिरफ़्तारी के बाद दोनो आरोपियों ने घटना को करना कबूल कर लिया है.
पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सत्यनारायण ने बताया कि मृतक की पत्नी गुड्डी बाई रिश्ते में उसकी साली लगती है. गुड्डी बाई का शादी के पहले से ही आरोपी सत्यनारायण से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक धर्मराज पत्नी गुड्डी बाई को आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करता था.
गुड्डी बाई ने यह बात अपने प्रेमी सत्यनारायण को बता रखी थी. सत्यनारायण इससे बहुत दुखी और परेशान था. इसके बाद गुड्डी बाई ने अपने पति की हत्या करने के लिए आरोपी सत्यनारायण के साथ मिलकर साजिश रची थी. जिसके बाद आरोपी सत्यनारायण ने 12 दिसंबर को मृतक धर्मराज बैरवा को फोन करके उधार पैसे देने के बहाने से बारां शहर के चारमूर्ति चौराहा पर बुलाया और वहां से वह अपनी मोटरसाइकिल से कोटा रोड से ठूंसरा फूंसरा गांव होते हुए सोरसन पहुंचे.
शराब पिलाकर कर दी हत्या
इसके बाद रास्ते में आरोपी सत्यनारायण ने मृतक धर्मराज बैरवा को तीन-चार बार शराब पिलाई. सोरसन से खजूरना कला होते हुए अंता की तरफ रास्ते में रात्रि करीब आठ-नौ बजे मोलकी गांव पहुंचे. जहां मृतक काफी नशे में होने के कारण उसको आरोपी ने ड्रेन में धक्का दे दिया और आरोपी सत्यनारायण ने पास में पड़े भारी भरकम पत्थर से मृतक के सिर पर तीन-चार प्रहार कर दिये. जिससे मृतक का सिर पूरी तरह फट गया और मौके पर उसकी मौत हो गई. इस पर आरोपी सत्यनारायण को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मृतक की 12 साल की बेटी ने पकड़वाये आरोपी
ऊधर मृतक की पत्नी गुड्डी बाई को अपराधिक संयंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है क्योंकि पहले मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि मेरा पति शराब पीने का आदि है. कोई शराब ठेके वाला उसको जान से मारने की धमकी दे रहा था. मेरे को ठेके पर जाने की कह कर गया था, लेकिन पुलिस को पत्नी के हाव-भाव से ऐसा लगा कि उसकी पत्नी कुछ छुपा रही है. इस मृतक की 12 वर्षीष बालिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे पापा के पास किसी का फोन आया था और उनका बारां के चारमूर्ति चौराहे पर बुला रहा था.
इसके बाद पुलिस ने 12 घंटे तक के पूरे एरिया के सीसीटीवी फुटेज निकाले. जिसमें उनको मृतक एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर जाता हुआ नजर आया. मोटरसाइकिल वाले की पहचान मृतक के साडू के रूप में हुई, इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें- 35 लाख कैश जब्त, ब्यावर में पुलिस ने पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हुए 3 युवकों को दबोचा