
Car crushes 4 children and a woman in Kota: कोटा में दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जब एक बेकाबू कार ने 4 बच्चों और 1 बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. गनीमत यह रही कि बच्चे सुरक्षित है. बच्चे गली में खेल रहे थे, तभी कार ने कुचल दिया. गनीमत यह रही कि सभी सुरक्षित हैं. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है, जबकि चालक फरार है. मामला 8 मई का बताया जा रहा है. अनंतपुरा थाना क्षेत्र की कॉलोनी में यह दर्दनाक हादसा हुआ. घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया.
साइकिल की चेन ठीक कर रही थी महिला
एक्सीडेंट में घायल के परिजन बंटी राठौड़ ने बताया कि उनकी मां इंदिरा बाई, बेटी यशिका और 6 साल का बेटा विवान इस हादसे का शिकार हुए हैं. मोहल्ले की दो बच्चियां उनके साथ साइकिल चला रही थी. जिस वक्त हादसा हुआ, सभी एक जगह खड़े हुए थे. महिला इंदिरा बाई साइकिल की चेन ठीक कर रही थी, इस दौरान ही तेज बेकाबू कार ने इन्हें कुचल दिया. आरोपी युवक चिराग मोहल्ले का ही निवासी है.
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वीडियो के आधार पर आरोपी चिराग की तलाश भी की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कार को जब्त कर लिया है. टैक्सी कार चालक के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक है.
यह भी पढ़ेंः सायरन बजते ही बंकर में चले गए मंत्री गजेंद्र शेखावत, डेढ़ घंटे बाद बाहर निकले