विज्ञापन

Rajasthan: सायरन बजते ही बंकर में चले गए मंत्री गजेंद्र शेखावत, डेढ़ घंटे बाद बाहर निकले

Ceasefire Update: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए बंकर में करीब डेढ़ घंटे बिताए.

Rajasthan: सायरन बजते ही बंकर में चले गए मंत्री गजेंद्र शेखावत, डेढ़ घंटे बाद बाहर निकले
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ.

Union Minister Gajendra Shekhawat in bunker: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद से ही जैसलमेर, बाड़मेर समेत राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट है. कल (10 मई) सीजफायर उल्लंघन की पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी जैसलमेर में थे. इस दौरान सायरन बजते ही केंद्रीय मंत्री शेखावत को बंकर में ले जाया गया. यहां उन्होंने बंकर में करीब डेढ़ घंटे बिताए. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली. जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह भी मौजूद रहे. 

शेखावत बोले- जोशीले शहर जैसलमेर में बीता ज्यादातर समय 

उन्होंने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पाकिस्तानी सीमा से सटे जोशीले शहर जैसलमेर में ज्यादातर समय बीता. जिला प्रशासन से नागरिक सुरक्षा पर जानकारी प्राप्त होती रही.

केंद्रीय मंत्री ने बताया, "अवलोकन में सिविल डिफेंस टीम के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए बंकर में समय बिताना भी शामिल रहा. जैसलमेर के लोगों की देशभक्ति अतुलनीय है. किसी भी नागरिक ने भय या चिंता नहीं व्यक्त की."

जो हम पर आंख उठाएगा, वो फिर कभी देख न पाएगा- शेखावत

उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व औऱ भारतीय सेना के पराक्रम पर सभी ने जोश भरे स्वर में विश्वास व्यक्त किया. वास्तव में भारत महादेश है, जिसकी तरफ आंख उठाकर देखने वालों को पहले भारतीयों का जज्बा देख लेना चाहिए. इतने से ही वे जान जाएंगे कि जो हम पर आंख उठाएगा, वो फिर कभी देख न पाएगा. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में अलर्ट, सीमा क्षेत्र में आम लोगों की एंट्री पर रोक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close